कंगना रनौत के खिलाफ हिमाचल में होगा केस: पुलिस के पास कांग्रेस नेत्री ने भेजी शिकायत

कंगना रनौत के खिलाफ हिमाचल में होगा केस: पुलिस के पास कांग्रेस नेत्री ने भेजी शिकायत

1947 को मिली आजादी को लेकर कंगना ने ऐसा बयान दे दिया है, जिसकि वजह से वे एक बार फिर सबके निशाने पर आ गई हैं।

बता दें कि सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे ये कहती दिख रही हैं कि 1947 को मिली आजादी भीख में मिली थी। उनके इस बयान के बाद से ही हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने में लगा हुआ है।

इस सब के बीच ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने इस वायरल वीडियो को आधार बनाकर पुलिस को लिखित शिकायत पत्र सौंपा हैं। जिसके तहत उन्होंने अभिनेत्री के खिलाफ देशद्रोह की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है।

वहीं, इस मामले के संबंध में एसपी कुल्लू गुरदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मामले के संदर्भ में शिकायत मिली है। मामला पुलिस थाना मनाली को स्थानांतरित किया गया है तथा मनाली पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।

Post a Comment

أحدث أقدم