हिमाचल में कोरोना से 1 की मौत, 7 विद्यार्थियों समेत 131 नए संक्रमित मरीज


हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को प्रदेश के 3 जिलों में 7 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए हैं। 
इनमें हमीरपुर 1, कांगड़ा 4 व ऊना में 2 बच्चे संक्रमित हुए हैं। जब से प्रदेश में स्कूल खुले हैं, तब से लेकर अब तक प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 514 बच्चे कोरोना संक्रमित आ चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से कांगड़ा में 90 साल के व्यक्ति की मौत हुई है, वहीं 131 नए पॉजिटिव मामले आए हैं।

नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 9, हमीरपुर के 15, कांगड़ा के 53, किन्नौर के 2, कुल्लू के 6, मंडी के 9, शिमला के 15, सिरमौर का 1, सोलन के 3 व ऊना के 18 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन में 169 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,25,166 पहुंच गया है। वर्तमान में 1083 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 2,20,287 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।

प्रदेश में अभी तक कुल 37,31,612 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 35,06,422 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3768 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 8869 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 8716 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 25 की रिपोर्ट आना बाकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post