हिमाचल में कोरोना से 2 और मरीजों की मौत, 51 नए संक्रमित मामले आए सामने

हिमाचल में कोरोना से 2 और मरीजों की मौत, 51 नए संक्रमित मामले आए सामने

हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना से 2 और लोगों की मौत हुई है जबकि 51 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान शिमला में 78 वर्षीय महिला व ऊना जिला में 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है। प्रदेश में नए आए मामलों में हमीरपुर में 1, कांगड़ा में 30, कुल्लू में 1, शिमला में 10, सोलन में 3, व ऊना जिले में 6 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अभी तक 2,26,315 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। हालांकि 2,21,654 इससे ठीक भी हुए हैं। इस समय प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 910 है। इस दौरान काफी लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं जबकि 3814 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है।

कांगड़ा में 300 विद्यार्थी हुए कोरोना संक्रमित

प्रदेश के कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 300 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके बाद ऊना जिले में 106 विद्यार्थी, हमीरपुर में 55, बिलासपुर में 45, चंबा में 13, मंडी में 36, शिमला में 13 व सोलन में 8 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हुए हैं। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक स्कूलों में अभी तक 580 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि इनमें से 458 ठीक हो चुके हैं। अभी 51 विद्यार्थियों का इलाज चल रहा है। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सिरमौर जिले में एक भी विद्यार्थी कोरोना संक्रमण की चपेट में नहीं आया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post