हिमाचल प्रदेश में कोरोना से नौ की मौत; 114 नए केस, एक्टिव मरीज 1100

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से नौ की मौत; 114 नए केस, एक्टिव मरीज 1100

हिमाचल में कोविड संक्रमण से एक बार फिर बड़े पैमाने पर लोग काल का ग्रास बने हैं। दो दिन पूर्व ही जहां दस लोगों ने कोविड से दम तोड़ा था, वहीं शनिवार को भी नौ लोग कोविड के कारण दम तोड़ गए है। शनिवार को 114 नए मामले भी सामने आए हैं और प्रदेश में एक्टिव रोगियों की संख्या 1100 हो गई है।

करीब छह माह बाद अब कोरोना से हो रही मौतों में उछाल आया है। शनिवार को कोविड के कारण हुई मौतों में कांगड़ा जिला में 5, हमीरपुर में 2, किन्नौर व मंडी में एक-एक लोग शामिल हैं। इनमें सात महिलाओं व दो लोगों ने दम तोड़ा है, जिनकी आयु 38 साल से लेकर 85 साल तक शामिल रही है। 

इन मौतों के साथ कोविड से मरने वालों का कुल आंकड़ा प्रदेश में 3795 हो गया है। कोविड के नए मामलों में बिलासपुर में 6, चंबा में 1, हमीरपुर 21, कांगड़ा में 41, लाहुल-स्पीति में 1, मंडी में 11, शिमला में 11, सोलन 12 व ऊना में 10 मामले सामने आए हैं। अभी तक संक्रमण के 2 लाख 20 हजार 900 मरीज ठीक भी हो गए हंै।

Post a Comment

Previous Post Next Post