अब 5.5 मीटर चौड़ी होंगी गांव की सड़कें



हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सभी सड़कें अब 5.5 मीटर चौड़ी होंगी। केंद्र सरकार ने सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने का निर्णय लिया है। दस साल पहले बनी सड़कों की चौड़ाई 3.75 मीटर तय थी और अब इसमें 1.75 मीटर की बढ़ोतरी होनी है। सड़कों को चौड़ा करने से पूर्व लोक निर्माण विभाग को जमीन की जरूरत पड़ेगी। पीएमजीएसवाई में ज्यादातर सड़कें दान की जमीन पर हैं। सड़क के तय मानकों के बाहर की जमीन निजी है। ऐसे में सड़क की चौड़ाई बढ़ाने से पूर्व अब लोक निर्माण विभाग को जमीन के मालिकों की भी दोबारा स्वीकृति लेनी होगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में छोटे पुलों का भी निर्माण किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार से लोक निर्माण विभाग को आदेश मिले हैं।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पीएमजीएसवाई के तीसरे चरण को शुरू करने के संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसमें सड़कों को अपग्रेड करने के लिए भौगोलिक संकेत सर्वे (जीआईएस) के माध्यम से सड़कों का चयन किया जाएगा। केंद्र सरकार इसके लिए चार हजार करोड़ रुपए की राशि जारी करेगी। इससे प्रदेश के 80 खंडों में 3150 किलोमीटर सड़कों को अपग्रेड किया जाना है। लोक निर्माण विभाग प्रदेश में सड़कों को जीआईएस के अधीन लाने में जुटा हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post