स्कूलों में नहीं थम रहा कोविड का कहर, 13 नए छात्र संक्रमित, अब तक 563 बच्चे पॉजिटिव


शिमला। प्रदेश के स्कूलों में रेगुलर कक्षाएं शुरू होने के बाद कोविड संक्रमित बच्चों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से कोविड के 13 नए मामले सामने आए हैं। इसमें चंबा से एक, हमीरपुर से एक, कांगड़ा से छह, सोलन से एक और ऊना से चार मामले सामने आए हैं।

प्रदेश के स्कूलों में अब तक 563 छात्र पॉजीटीच आ चुके हैं। इनमें से 437 छात्र ठीक भी हो चुके हैं। स्कूलों में अभी भी 63 एक्टिव केस चल रहे हैं। शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि जिन स्कूलों में कोविड का एक भी मामला आ रहा है, उस स्कूल को 48 घंटे के लिए बंद करना होगा।

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा ने बताया कि स्कूलों को खास निर्देश दिए गए हैं कि कोविड के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए, वहीं प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को भेजना या नहीं यह फैसला अभिभावक और स्कूलों पर ही छोड़ा गया है। अधिकतर प्राइवेट स्कूलों के अभिभावकों ने तय किया है कि वे फिलहाल बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। दिसंबर माह में बच्चों के फाइनल एग्जाम होने हैं। ऐसे में अभिभावक केवल 15 दिन के लिए बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते।

शिक्षा विभाग ने भी यह फैसला निजी स्कूलों पर ही छोड़ा है। अभी तक प्रदेश के स्कूलों में कोविड से हांलाकि एक ही छात्रा की मौत हुई लेकिन अभी भी अभिभावकों के मन में कोविड का डर बैठा है और यही कारण है कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post