शादी वाले दिन ही उठी दुल्हे की अर्थी, काफी मुश्किलों के बाद तय हुआ था रिश्ता


हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले स्थित चिंतपूर्णी क्षेत्र के तहत पड़ते गिंडपुर मलौन पंचायत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जहां पटौडी गांव में अपने बेटे के घोड़ी चढ़ने की तैयारी में जुटे हुए मां-बाप को अब उसकी अर्थी सजानी पड़ रही है।

असम में तय हुई थी शादी: बता दें कि पटौडी गांव के 32 वर्षीय प्रमोद की असम में शादी होना तय हुआ था। इस बीच अपनी ही शादी वाले दिन हृदय गती रूकने से उसकी मौत हो गई। मृतक युवक अपने पीछे माता-पिता व एक छोटा भाई छोड़ गया है।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक का छोटा भाई मानसिक तौर पर अस्वस्थ है। जबकि उसके माता-पिता मनरेगा में दिहाड़ी लगाते हैं। परंतु अब अपने घर के कमाऊ व पूर्ण तरह से स्वस्थ बेटे के चले जाने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

सुबह से हो रही थी घबराहट: मिली जानकारी के मुताबिक किसी कारणवश प्रमोद की शादी नहीं हो पा रही थी। काफी प्रयासों के बाद उसकी शादी असम में फिक्स हुई थी। परंतु जिस दिन उसकी शादी थी उसी दिन उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि जब सुबह प्रमोद उठा तो वह कह रहा था कि उसका दिल घबरा रहा है। इस बीच थोड़ी देर बाद जब परिजन उसे देखने के लिए गए तो प्रमोद कमरे में मृत पड़ा हुआ था। मौत का कारण हृदयघात बताया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post