ऊना में पाइप से आएगी एलपीजी, महंगे गैस सिलेंडर का झंझट होगा खत्म, नौ पंचायतों में बिछेगी लाइन

ऊना में पाइप से आएगी एलपीजी, महंगे गैस सिलेंडर का झंझट होगा खत्म, नौ पंचायतों में बिछेगी लाइन
ऊना शहर समेत नौ ग्राम पंचायतों के बाशिंदों को जल्द पाइप लाइन से गैस सप्लाई मिलेगी। भारत पेट्रोलियम द्वारा ऊना शहर के विभिन्न वार्डों सहित अपर कोटला कलां, रामपुर, रक्कड़ कालोनी, अरनियाला में पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है, जबकि मलाहत में काफी क्षेत्र में पाइप लाइन बिछ चुकी है, जबकि बचे हुए क्षेत्र में पाईप लाईन बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। 

हालांकि पहले ऊना शहर के 11 वार्डों व आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में ही पाइप लाइन बिछाई जानी थी, लेकिन नए सर्वे के अनुसार मलाहत, भड़ोलियां खुर्द व टब्बा में भी पाइप लाइन बिछाने का निर्णय लिया गया है। जहां पर पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है। पाइप लाइन से लोगों को गैस सप्लाई योजना को मूर्त रूप देने के लिए भारत पेट्रोलियम पिछले चार महीनों से युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। भारत पेट्रोलियम द्वारा ऊना शहर के सभी 11 वार्डों, लोअर एवं अप्पर अरनियाला, लोअर एवं अपर कोटलाकलां, रामपुर और रक्कड़ कालोनी, मलाहत, भडोलियांखुर्द व टब्बा में इस योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा, जहां करीब 100 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

भारत पेट्रोलियम के प्रभारी अमरवीर सिंह का कहना है कि ऊना शहर सहित साथ लगती नौ पंचायतों में करीब 100 किलोमीटर एरिया में पाइप लाइन बिछाई जा रही है। अभी तक 75 किलोमीटर एरिया में पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। दिसंबर, 2021 तक 100 किलोमीटर के लक्ष्य को पूरा कर दिया जाएगा।

पाइप लाइन से मिलने वाली गैस 30 प्रतिशत सस्ती होगी। ग्राहक आधार कार्ड व रेजिडेंशियल प्रूफ देकर गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी द्वारा वार्षिक 6000 रुपए सिक्योरिटी राशि ली जा रही है। इसके अलावा एक साथ 6000 रुपए न दे पाने वाले लोग 1100 रुपए का चेक देकर कनेक्शन ले सकेंगे। इसके बाद इन्हें दो महीने में एक बार 500 रुपए बिल देना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post