हिमाचल प्रदेश में 20 नवंबर तक मौसम साफ, बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं

हिमाचल प्रदेश में 20 नवंबर तक मौसम साफ, बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश मेें 20 नवंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया है। निदेशक मौसम विज्ञान केंद्र शिमला सुरेंद्र पॉल का कहना है कि 20 नवंबर तक प्रदेश में धूप खिली रहेगी। इस दौरान बारिश व बर्फबारी के कोई आसार नहीं है। धूप खिलने से दिन लोगों को ठंड से राहत मिलेगी, लेकिन रात के समय अब ठंड का प्रकोप बढ़ता जाएगा। आलम यह है कि प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे आ गया है।

वहीं, लाहुल -स्पीति जिला के केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 4.2 डिग्री सेल्सियस व किन्नौर जिला के कल्पा में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। केलंग और कल्पा के बाद कुल्लू जिला के मनाली में भी ठंड सर चढ़ कर बोल रही है। मनाली में 1.0, शिमला में 5.4, सुंदरनगर में 4.8, भुंतर में 3.1, धर्मशाला में 9.6, ऊना में 8.4, पालमपुर में 7.0, सोलन में 5.0, मंडी में 5.2 , हमीरपुर में 6.2, डलहौजी में 5.0, कुफरी में 3.0, चंबा में 6.3 और जुब्बड़हट्टी में 8.3 डिग्री दर्ज किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post