तेंदुआ ही उठा ले गया था बच्चे को, जांच में मिले जानवर के बाल और अन्य साक्ष्य


शिमला : हिमाचल प्रदेश कीराजधानी शिमला के डाउनडेल इलाके में पांच साल के मासूम योगराज को तेंदुआ ही उठाकर ले गया था। पोस्टमार्टम में डॉक्टरों को जानवर के बाल मिले हैं। जिसके बाद से आदमखोर तेंदुए की तलाश तेज हो गई है।

हड्डी के बीच मिले बाल :

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे से शव से डॉक्टार्स को जानवार के बाल मिले हैं। पोस्टमार्टम में बच्चे की हड्डियों के बीच से मिले बाल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। ताकि, आधिकारिक पुष्टि हो सके कि बाल किस जानवर की है।


बता दें कि पुलिस और डॉक्टर्स अभी भी कोई बयान देने से बच रहे हैं। लेकिन विशेषज्ञों की थ्योरी बता रही है कि जंगली जानवर बच्चे को मुंह में उठाकर ले गया और सुरक्षित स्थान पर जाकर उसे नोच नोचकर खाया।
जंगल में तेंदुए की खोज जारी:

वहीं, आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शव को आज परिजनों को सौंप दिया है। दोपहर बाद इसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

साथ ही वाइल्ड लाइफ विंग की टीम की सर्च ऑपरेशन जारी है। जंगल में लगाए गए ट्रैप कैमरे की फुटेज के आधार पर तेंदुए की कोई मूवमेंट देखि जा रही है। कुछ अन्य जानवर इसमें देखे गए हैं, लेकिन तेंदुआ अभी तक नहीं दिखा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post